आयुष मंत्री श्री कांवरे का छिन्दवाडा में शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ से अभिनंदन
छिन्दवाड़ा/ 08 जनवरी 2022/प्रदेश के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर (नानो) कांवरे के बालाघाट से वापसी के दौरान छिंदवाड़ा पहुंचने पर सर्किट हाउस में गत दिवस जिले के आयुष अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की । सौजन्य भेंट के दौरान आयुष मंत्री श्री कांवरे का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। साथ ही औषधीय पौधे भी भेंट किये गये । इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदादे, पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ.किशोर गाडबै, डॉ.इस्माइ, डॉ.प्रमिला यावतकर, डॉ.नितिन टेकरे, डॉ.प्रवीण रघुवंशी, डॉ.हरीश सतनामी, डॉ.कविता मसराम, डॉ.नितिन वरठी, डॉ.संदीप यमदे, डॉ.धर्मेंद्र मेरावी, डॉ.राजा ठाकुर, डॉ.दर्शना, डॉ.सोना नाग, डॉ.किंशुक सोनी, डॉ.प्रमोद तेलंगे व डॉ.दुर्गेश और आयुष स्टाफ से श्री बैसाखू मालवी उपस्थित थे।

 
 
 
 
