समाचार उग्रप्रभा
बिरसा मुंडा जंयती पर भोपाल में जनजातीय गौरव
दिवस महासम्मेलन का आयोजन 15 नवंबर को।
मुख्य सचिव श्री बैस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस से की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा
छिन्दवाड़ा/ भोपाल / प्रदेश में बिरसा मुंडा जंयती पर आगामी 15 नवंबर को जंबूरी मैदान भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस महासम्मेलन में प्रदेश के लगभग 2 लाख से अधिक आदिवासी समुदाय के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। इस संबंध में राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस ने इस महासम्मेलन में आदिवासी समुदाय के प्रतिभागियों के आवागमन व आवास और कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की मंत्रालय भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान एन.आई.सी. कक्ष छिन्दवाडा में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री एन.एस.बरकडे और सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य श्री उमेश सातनकर उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री बैस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में आने वाले प्रतिभागियों के आवागमन के अंतर्गत वाहनों की व्यवस्था, उनकी पार्किग वाहनों में प्रतिभागियों के साथ जाने वाले प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति और वाहन अधिग्रहण, पेयजल, भोजन, आवास, प्रसाधन व पंडाल, राज्य व संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम, पुलिस व कानून व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। छिन्दवाडा में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा भी