*मेहरा डहेरिया समाज समिति सिवनी द्वारा समाज का मंगल भवन गंगा नगर सिवनी में निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ*
मेहरा डहेरिया समाज समिति सिवनी द्वारा विगत कई वर्षों से गरीब असहाय जरूरतमन्द परिवारों की सहायता निरन्तर करते आ रही है व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओ को आत्म निर्भर बनने हेतु निःशुल्क सिलाई ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण देकर महिलाओ को प्रशिक्षित कर स्व रोजगार उपलब्ध कराना व आत्म निर्भर बनने हेतु निरन्तर कार्य कर रही है इसी कड़ी में आगे आज 5 अक्टूबर दिन मंगलवार को मेहरा डहेरिया समाज समिति सिवनी समाज के मंगल भवन गंगानगर सिवनी में महिला मंडल द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया के नेत्रव्य एवं वरिस्ट समाज सेवी सम्मानिया श्रीमती किरण डहेरिया जी की उपस्थिति व जिला युवा महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा डहेरिया प्रशिक्षिका नैना डहेरिया द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमे अधिक संख्या में प्रशिक्षण ग्रहण करने वाली महिला प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
मेहरा डहेरिया समाज समिति समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
🙏
श्रीमती पार्वती डहेरिया सिवनी।

