*आजादी का अमृत महोत्सव आई टी आई हर्रई मे मनाया गया*
हर्रई - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आई टी आई कॉलेज हर्रई में आज दिनांक 8.10.21 को वृक्षारोपण कार्य संपादित किया गया । इस अवसर पर सुधीर पटले परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व हर्रई जे के मिश्रा परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम हर्रई सहित अन्य वन स्टाफ उपस्थित रहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता और भाजपा महा मंत्री मनोज नेमा के साथ साथ योगेश शर्मा मंडल महामंत्री, ब्रज किशोर साहू मंडल उपाध्यक्ष, द्वारिका गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष , प्रवीण पटवा सहित भाजपा के अन्य नेता और पदाधिकारी गण के समक्ष और सहयोग से किए गए इस रोपण में आम जाम करंज जामुन इत्यादि पौधो का रोपण किया गया। आई टी आई कॉलेज के शिक्षक राहुल सोमकुंवर, चंद्रभान उइके,नवीन महुरे सहित छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बड़ चढ़कर हिस्सा लिया