*शतरंज: मयूर कालबांडे बने जिला चेम्पियन*
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जो कि दिनांक 11से 12 सिंतबर तक ओलाम्पिक हॉल छिंदवाड़ा मे आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय अतुल सिंह छिंदवाड़ा द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू विशिष्ट अतिथि शेषराव यादव, विजय पांडे तथा जिला शतरंज़ संघ के अध्यक्ष रितेश रिंकू चोरसिया की उपस्थिति मैं भव्य शानदार कार्यक्रम सपन्न हुआ। प्रतियोगिता मै समूचे जिले के सेकड़ो खिलाडियो भाग लिया एवं अपना शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिता मै प्रथम स्थान पर मयूर कालबांडे रहे, उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपये की राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर अभय बंदेवर रहे,जिन्हें 3100 रुपये तथा तृतीय स्थान पर के एल बेलवंशी परासिया रहे,जिन्हें 2100 रूपये की राशि प्रदान की गई।चौथे स्थान से दसवे स्थान तक क्रमशः परितोष मालवीय, अंशुमन सिंग ,सतीश बेले,अशोक पवार,अजय बघेल,आलोक चौधरी ,राजदीप बैस रहे।
जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान पर परासिया के पियूष बावरिया ,द्वितीय आयुष बावरिया, तथा तृतीय स्थान पर प्रकाश कुशवाहा रहे।वही महिला वर्ग मैं छिंदवाड़ा की आकांशा मिश्रा प्रथम , अवंतिका यादव द्वितीय,तथा अंकिता डेहरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि विवेक बंटी साहू जी ने शतरंज के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया एवं अपनी तरफ से जिला शतरंज संघ छिंदवाड़ा को 21000 रूपये की राशि सहयोग देने की घोषणा किया।जिससे भविष्य मे शतरंज हेतु आवश्यक व्यवस्थाए की जा सके।
समापन समारोह मे सचिव लतीफ खान,सह संरक्षक ग़यासुद्दीन पाशा,राजेन्द्र दीक्षित एवं भाऊसाहब सोनटके द्वारा सभी खिलाड़ीयो को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष रिंकू रितेश चौरसिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि आगे भविष्य में जिला शतरंज संघ छिंदवाड़ा द्वारा ऑल इंडिया रेटिंग टूर्नामेंट आयोजित करने का विचार है। जिसमे देश विदेश के 1000 से अधिक खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है। इसके साथ ही जिला शतरंज संघ छिंदवाड़ा के तत्वाधान में फ्री अकैडमी की घोषणा की गई है। जिसमें बच्चे,महिला, बुजुर्ग, वरिष्ठ सभी निशुल्क शतरंज सीख सकेंगे यह अकैडमी प्रतिदिन संध्या 6:00 से रात्रि 9:00 तक ओलंपिक हाल शतरंज संघ कार्यालय में प्रारंभ किया गया है। अकैडमी में सतीश बेले शतरंज मास्टर एवं वरिष्ठ खिलाड़ी जन अपनी सेवा प्रदान करेंगे। जिले के 2000 गांव तक हम शतरंज के खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं और प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें स्टेट और नेशनल भेजेंगे जिससे हमारे जिले का नाम रोशन होगा। बहुत समय बाद हुए जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कार्यक्रम की सभी जिले वासियों ने प्रशंसा कीया है।


