" कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम पद से दिया इस्तीफा ।
पंजाब:- कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया। उधर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर अगला मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी के साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद
सोनिया गांधी जल्द ही कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इ्रस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने का अधिकार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया गया। इस बारे में प्रस्ताव कैप्टन कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ब्रह्म मोेहिंदरा ने रखा। अब माना जा रहा है कि सोनिया गांधी जल्द ही कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगी।
कैप्टन अमरिंदर ने कहा- मेरा अपमान किया गया, खुले हैं सभी सियासी विकल्प
इस्तीफा देेने के बाद राजभवन के बाहर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी काे अपने इस्तीफे की जानकारी दे दी थी। मेरा अपमान किया गया। सरकार चलाने को लेेकर लेकर संदेह किया गया। मैंं अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति तय करुंगा। दूसरी ओर, कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू और
मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।