65 बर्ष की आयु में योगा की परीक्षा मे सफलता पाकर दुसरो के लिए बनी प्रेरणा सेवा निवृत्त हायर सेकंडरी प्रचार्य श्रीमती कमलेश विश्वकर्मा।
छिन्दवाड़ा - श्रीमती कमलेश विश्वकर्मा 65 वर्ष की आयु में आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित योग सर्टिफिकेट बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की यह परीक्षा सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा ली जाती है, जिसमें देश विदेश के परीक्षार्थी हिस्सा लेते हैं। योग मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में विशेष सहायता देता है श्रीमती कमलेश मई 2019 में डाइट छिन्दवाडा से हायर सेकंडरी प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुईं डाइट में प्रशिक्षण प्रभारी के रुप में शाला सिद्धी कार्यक्रम का संचालन सफलता पूर्वक जिले मे किया गया । अब ये योग का प्रचार प्रसार करेंगी।
पढने लिखने की कोई निश्चित उम्र नही होती आपने इस उम्र मे परीक्षा पास करके दुसरो के लिए प्रेरणा बनी। इंसान जिंदगी भर कुछ न कुछ सीखता ही है। वस सीखने और कुछ करने की लगन हो तो सफलता जरूर मिलती है।