अमरवाड़ा महाविद्यालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
प्रोफेसर डॉ रामनाथ झारिया के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
अमरवाड़ा - अमरवाड़ा महाविद्यालय मे आजादी के जश्न ऐ- माहौल मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के याद पर अमृत महोत्सव मनाया गया।
प्रोफेसर श्री झारिया ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को आजादी का पाठ पढाया एवं भारत देश को अंग्रेजो से गुलाम मुक्त कराने मे योगदान देने बाले सभी महान देश भक्तो की जीवनी और योगदान पर प्रकाश डाला गया। साथ ही विधार्थीयो के द्रारा भी महापुरुषों को याद किया गया।
प्रोफेसर झारिया ने विधार्थीयो से भी देश हित मे सहयोग करने का आव्हान किया। भारत की एकता और अखंडता बनाये रखने एंव स्वच्छ भारत रखकर भी देश सेवा कर सकते है।
सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझे हम भारत के नागरिक है। हमे भारत देश को स्वच्छ एंव स्वास्थ हरा भरा रखना है यह हमारी मूल जिम्मेदारी है। आप किसी भी क्षेत्र मे रहकर देश सेवा मे अपना योगदान दे सकते। बस दिल मे ईमानदारी से देश सेवा का जूनुन हो सभी छात्र सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करे हम सबकी जिम्मेदारी है।


