*डीपीसी रोल मॉडल एक्सीलेंस स्कूल ड्रीम लैंड सिटी सिवनी में* 💐💐
*पौधारोपण कर मनाया गया जन्मोत्सव*
जन समस्या निवारण संस्थान द्वारा लगातार पौधा रोपण किए जा रहे हैं इसी के चलते आज दिनांक 1 अगस्त 2021 को जन समस्या निवारण संस्थान के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष & मेहरा डेहरिया समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री श्याम सिंह डहेरिया जी एवं संस्थान की जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अमृता बेदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में स्कूल संचालक मान डॉ रामकुमार चतुर्वेदी जी की अनुमति से आज डीपीसी मॉडल रोड एक्सीलेंस स्कूल ड्रीम लेंड सिटी में फलदार छायादार एवं औषधीय पौधों में बादाम,आम,जामुन,कठरह, आंवला,पीपल,जाम, अशोक,नीम आदि पौधों का रोपण कर केट काटकर जन्मोत्सव मनाया गया व संस्थान के सदस्यों ने पौधों की रक्षा हेतु शपथ लिए साथ ही जन समस्या निवारण संस्थान के सदस्य डूंडा सिवनी थाना पहुंच कर थाना प्रभारी माननीय श्री देवकरण डेहरिया जी से सौजन्य भेंट की। थाना प्रभारी जी द्वारा संस्थान के सभी पदाधिकारियों को निरंतर निःस्वार्थ सेवा भाव कार्य हेतु बधाई शुभकामनाएं दी गयी एवं संस्थान द्वारा थाना प्रभारी जी को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु फूल गुच्छ एवं मेमोंटे से सम्मानित किया गया।संस्थान द्वारा जनहित वृक्षारोपण का कार्य आगे भी निरंतर चलता रहेगा।आज के कार्यक्रम में डहेरिया समाज के जिला अध्यक्ष भीम डहेरिया सचिव राजेश डहेरिया नगर सचिव गीताराम डहेरिया प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया, संस्थान की नगर सचिव रेखा डहेरिया,युवा अध्यक्ष विकास ठाकुर,उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास,जिला सचिव मनीष साहू,सहसचिव मनीष डहेरिया,मीडिया प्रभारी रामगोपाल डहेरिया, कन्हैया डहेरिया, अरविंद मौर्यवंशी, अमृता दुबे, कु गीता डहेरिया,शारदा विश्वकर्मा, अलका शर्मा,,सरला, तारा,कलावती,प्रियंका, सुखमनी,लक्ष्मी,अर्चना,पारुल, आदि की गरिमयी उपस्थिति रही।
🙏
मनीष कुमार साहू
जिला सचिव
ह