भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अमरवाड़ा कि स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यशाला सम्पन्न हुई
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अमरवाड़ा की स्वास्थ्य स्वयं सेवको कि कार्य शाला समुदायिक भवन अमरवाड़ा मे सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी मा.उत्तम ठाकुर जी ने लोगों को कोरोना से सावधानी रखने कि अपील कि और अपने और अपने परिवार के सभी सदस्य को तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे तथा स्वास्थ्य ठीक रहे इस ओर कार्यकर्ताओ को विशेष ध्यान देना है इस अवसर पर उपास्थित रहे मुख्य अतिथि जिला भाजपा महामंत्री मा. टीकाराम चंद्रवंशी जी, मंडल प्रभारी मा. योगेश यादव जी, मंडल सहप्रभारी मा. बहादुर सिंह रघुवंशी जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष पं. बंसत चौवे जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष मा. भूपसिंह पटेल जी,मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी ,रविशंकर वर्मा,निरोत्तम चंद्रवंशी,महामंत्री धनपालशाह उईके,चेनसुख पटेल,हरिदास पटेल,तेजलाल राठौर, सुरेश सनोडिया,रोहित वर्मा, राकेश चंद्रवंशी, आशोक डेहरिया, शनीराम चंद्रवंशी, अन्नूलाल वर्मा, भूरेशी इनवाती,राजाराम चंद्रवंशी, परमानंद अवस्थी, तीरथ सूर्यवंशी,रामस्वरूप नागवंशी,सतीष सनोडिया, विकास श्रीवास्तव, चरणदास वर्मा,मोनू ठाकुर, कैलाश वर्मा, संतोष पिपले,कंहैया कहार,भगवत,चन्द्रवंशी, गिरींद्र सुर्यवंशी,सुनील वर्मा, घनश्याम वर्मा, कमल वंजारा, सरमन भलावी,रामदयाल धुर्वे, रेखन पटेल, सोमजी वर्मा, दिलीप वर्मा, भागरथी बंजारा, सत्यनारायण सूर्यवंशी, रामस्वरूप नागवंशी, आकाश सूर्यवंशी, बलराम वर्मा, रंजीत डेहरिया ,मनोहर यादव जी एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।.