शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान खामी मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव किया गया शुभारंभ
जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरवाड़ा विनोद चंद्रवंशी ने सभी हितग्राही और आम जनता को सरकार कि सभी योजनाओं के बारे जानकारी दी और अन्न उत्सव का महत्व बताया इस अवसर साथ मे उपास्थित रहे संतोष चंद्रवंशी, निरोत्तम चंद्रवंशी, दिनेश पटेल,आत्माराम चंद्रवंशी, एवं
सचिव जगतप्रसाद चन्द्रवंशी, सेल्मेन रामनरायण चंद्रवंशी, विलसराम वर्मा, मस्तराम चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, एवं सभी हितग्राही एवं ग्राम बासी उपास्थित रहे।

