जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया💐💐
जन समस्या निवारण संस्थान के जिला प्रचार मंत्री मनीष साहू ने बताया है कि। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून को जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी द्वारा अरुणाचल पब्लिक स्कूल एवं श्रीराम आदर्श उ मा विद्यालय डूंडा सिवनी परिसर पर डूंडा सिवनी थाना प्रभारी माननीय देवकरण डहेरिया जी की मुख्य अतिथ्य एवं अरुणाचल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ आर एस अग्रवाल जी की अध्यक्षता व श्रीराम आदर्श उ मा विद्यालय के संचालक श्री एच के चतुर्वेदी जी की उपस्थिति में जन समस्या निवारण संस्थान के जिला अध्यक्ष एड श्याम सिंह डहेरिया (विधि प्रकोस्ट) जिला युवा अध्यक्ष विकाश ठाकुर उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास जिला प्रभारी अध्यक्ष केवल डहेरिया प्रचार मंत्री मनीष साहू , पर्यावरण मित्र गीताराम डहेरिया, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया उपाध्यक्ष श्रीमती अमृता बेदी नगर अध्यक्ष श्रीमती सन्ध्या खंडाइत किदवई वार्ड अध्यक्ष श्रीमती अमृता दुबे,गुरुनानक वार्ड अध्यक्ष श्रीमती मीना बरमाईया आदि पदाधिकारियो द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । एवं पौधारोपण किया गया । साथ ही संस्थान के नगर अध्यक्ष विधि प्रकोस्ट श्री अजय बेलजी की धर्मपत्नी के निधन पर नीम के पेड़ो का पौधा रोपड़ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया जी ने अपने उद्बोधन में कोविड 19 के चलते असमय हुई मृतु पर संवेदना व्यक्त करते हुए संस्थान को शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी जन मानुष को अपने जीवन काल मे पेड़ अवश्य लगाने की अपील की।कार्यक्रम में अरुणाचल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीप्ती तिवारी श्रीमती शबाना खान श्री सुखदेव दर्शन श्री जगदीश प्रसाद मालवीय श्री गजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव मुकीम खान, प्रीति तिवारी भारती अग्रवाल रजनी तिवारी आदि स्टॉप उपस्थित रहे। संस्थान का मुख्य उद्देश्य पौधारोपण करना नहीं बल्कि उन पौधों की देखभाल करते हुए उन्हें वृक्ष भी बनाना है प्रकृति ने हमें जो उपहार दिए है उन्हें नजरअंदाज ना करते हुए सहेजना भी हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया एवं जन समस्या निवारण संस्थान आम जनों से भी अपील करता है कि जहां भी पौधारोपण करें उसकी जिम्मेदारी निभाए जिसने जनमानस को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की कमी ना हो ।