छिंदवाड़ा कोरोना काल में फिर उठे सेवा के लिए हाथ न्यायधीश प्रकाश उइके छिंदवाड़ा:- कोरोना की पहली लहर में जब पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल बन गया था लंबे लॉकडाउन के चलते देश में चारों ओर प्रवासी मजदूरों का पलायन हो रहा था उस समय *मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह उईके जी* ने घर में बैठे रहने से ज्यादा उचित इन विषम परिस्थिति में जूझ रहे प्रवासी मजदूरों के सहयोग के लिए अपना हाथ बढ़ाया और जबलपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रवासी मजदूरों की ट्रेन में मजदूरों के लिए भोजन सामग्री, दूध, फल आदि उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया।
*आज जब कोरोना महामारी के दूसरे दौर में हर जगह हाहाकार मचा हुआ है भयावह दृश्य सामने आ रहे हैं ऐसे मुश्किल वक्त पर फिर एक बार मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह उईके मसीहा बनकर अपने हाथ सेवा कार्य के लिए फिर बढ़ा दिए हैं उनके द्वारा वर्तमान में ऐसे गरीब तबके के लोग जो संक्रमण से बचने के बाद अपने घरों तक पहुंच रहे हैं उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें चवनप्राश उपलब्ध करा रहे हैं अब तक उनके द्वारा 500 लोगों को चवनप्राश उपलब्ध कराया गया है वह यही नहीं रुके उन्होंने मोक्ष धाम पर अंत्येष्टि में लगे कर्मचारियों एवं गरीब तबके के दिवंगत व्यक्तियों के रिश्तेदारों को अंतिम दर्शन हेतु 100 पीपीई किट स्वयं खर्चे पर उपलब्ध कराई संक्रमित गरीबों को जिन्हें फेबी फ्लू टेबलेट नहीं मिल पा रही थी उन्हें 1000 फेबी फ्लू टेबलेट उपलब्ध कराई इन सेवा कार्यों को उन्होंने निरंतर जारी रखा है और मानवता के लिए एक मिसाल स्थापित की है।*